फैक्ट चेक: पाकिस्तान के रक्षा दिवस की तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

पाकिस्तान और कतर के राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने कतर को भविष्य में रक्षा की सहमति दे दी है। जिसको लेकर कतर के द्वारा पाकिस्तान का धन्यवाद किया जा रहा है।

Source: X

सोशल साईट X पर यूजर शेर खान ने वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि क़तर से अद्भुत दृश्य, जिसमें पाकिस्तानी सेना को धन्यवाद दिया जा रहा है क्योंकि उसने भविष्य में अपने भाईचारे वाले देश की रक्षा करने की सहमति दी है। पाकिस्तान वास्तव में नए बहुध्रुवीय विश्व में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरा है।

Source: X

वहीं एक अन्य यूजर तुर्की उर्दू ने वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान कतर भाई भाई। कतर की राजधानी दोहा का अद्भुत दृश्य, जहाँ पाकिस्तान और कतर के झंडे साथ-साथ लहरा रहे हैं। ऑपरेशन बनयान मार्सस के बाद, पाकिस्तान वास्तव में दुनिया में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है।

Source: X

एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया है कि एक कतरी खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है और सरकार से भारतीयों को वापस भेजने की मांग कर रहा है।

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसी ही मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

Source: Facebook

वायरल तस्वीरों के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। ऐसे में ये तस्वीरें हमें फेसबुक पर क़तर स्थित पाकिस्तान के दूतावास का आधिकारिक पेज पर मिली। 06 सितंबर 2025 को शेयर की गई इन तस्वीरों को पाकिस्तानी दूतावास ने कैप्शन देते हुए लिखा पाकिस्तान के रक्षा दिवस के उपलक्ष्य में लुसैल स्थित अल जाबेर ट्विन टावर पर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीरों के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये तस्वीरें पाकिस्तान के रक्षा दिवस के उपलक्ष्य में लुसैल स्थित अल जाबेर ट्विन टावर पर पाकिस्तान का झंडा फहराने की है।