फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में शिरकत? जानिए वायरल तस्वीर का सच

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमे राहुल को शेरवानी पहने हुए दूल्हा-दुल्हन के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर के हवाले से दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में शामिल हुए।

Source: X

सोशल साईट X पर वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए वेरिफाईड यूजर सनातनी ऋद्धि 417 ने लिखा कि सोरोस के लड़के की शादी में पहुँच गया यह नीच पत्तल चाटने हर भारत विरोधी का इतना खास क्यों है यह गाँधी परिवार।😡

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया है। जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर दावे से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट को तलाश किया। लेकिन इस बारे में हमें वहाँ पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। इसके साथ ही हमने जॉर्ज सोरोस के बेटे एलेक्स सोरोस की शादी की इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों की भी जांच की। लेकिन हमें राहुल गांधी की वहां से ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिलीं।

ऐसे में जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने एआई-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन (hive moderation) पर वायरल तस्वीर की जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि वायरल वीडियो के एआई-जनरेटेडहोने के चास 99.9 प्रतिशत हैं।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि ये तस्वीर AI निर्मित है।