पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है। राज्य के सभी जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया जा चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक जगह पर अचानक बाढ़ का पानी आ जाता है, जिससे कई घर ढह जाते हैं। यूजर्स इस वीडियो को पंजाब का बताकर शेयर कर रहे हैं।
तनवीर रंगरेज नामक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पंजाब में हालात दिल दहला देने वाले है.. और देश का प्रधान मंत्री सैर सपाटे में व्यस्त है’

इस वीडियो को शेयर करते हुए एडवोकेट नाजनीन अख्तर ने लिखा, ‘पंजाब में पानी का खतरनाक सैलाब,,, अल्लाह अपने बंदों पर रहेम फायमाए और इस पानी के अजाब से सभी को महफूज़ रखे’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच के लिए सबसे पहले वायरल वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो में पानी का बहाव अवास्तविक लग रहा है। साथ ही वीडियो में दिख रहे लोगों और जानवरों की बॉडी शेप भी गड़बड़ दिख रही है। इसके बाद हमारी टीम ने इस वीडियो को एआई-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन (hive moderation) पर जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि वायरल वीडियो के एआई-जनरेटेड होने के चांस 98.9 प्रतिशत हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो पंजाब में आए बाढ़ का वास्तविक वीडियो नहीं है। इसे एआई-तनकीक का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसलिए यूजर्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।

