प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ बोले गए अपशब्द के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से चार सितंबर को बिहार बंद बुलाया गया था। इस बंद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के संबंध में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मुजफ्फरपुर का है। जहां भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं ने एक साड़ी की दुकान लूट ली।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर विनय कुमार डोकनिया ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं ने “मैं भी मां हूं” का नारा लगाते हुए मुजफ्फरपुर में साड़ी की दुकान लूट ली

Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर मनीष कुमार ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – वोट चोरी के बाद साड़ी चोरी सुरु हो गई ।। बिहार बंद के दौरान भाजपा महिला मोर्चा के नेताओं पर आरोप” मुजफ्फरपुर में हाल ही में हुए एक विवादास्पद घटना के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कुछ नेताओं पर साड़ी की दुकान लूटने का आरोप लगा है। यह घटना बिहार बंद के दौरान हुई, जब ये नेता “मैं भी मां हूं” का नारा लगाते हुए दुकान में घुसे और सामान लूट लिया इस घटना ने राजनीति में महिलाओं की भूमिका और उनके आचरण को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।।

Source: X
इसके अलावा वेरिफाइड यूजर शालिनी पांडे ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा – मोदी जी की मां के सम्मान में साड़ी लूटों दुकान में !
फैक्ट चेक:

Source: Instagram
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला। जहां इस वीडियो को 20 अगस्त 2025 को अग्रवाल साड़ी के हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि “बिग सेल 2025 का 60वां दिन अग्रवाल साड़ियाँ”

आगे की जांच में यूट्यूब पर एक ऐसे ही वीडियो में हमें पता चला कि अग्रवाल साड़ी की ये दुकान राजस्थान के उदयपुर में स्थित है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो का बिहार बंद से कोई सबंध नहीं है। क्योंकि ये वीडियो राजस्थान के उदयपुर का है।

