पूरा पंजाब में भीषण बाढ़ की चपेट में है। बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारी तादात में अमेरिकी डॉलर को देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पंजाब के एक परिवार ने जमीन में भारी मात्रा में अमेरिकी डॉलर गाड़कर रखा था, जो बाढ़ में बर्बाद हो गया।
बाबा बनारसी नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘पंजाब: एक परिवार ने अपनी जमीन में बड़ी मात्रा में अमेरिकी डॉलर दबा कर रखे थे, बाढ़ के बाद ये सभी अमेरिकी डॉलर खराब हो गए।’

अरविंद चोटिया नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर सवाल उठाया है कि इतना डॉलर कहां से आया? उन्होंने लिखा, ‘पंजाब में एक परिवार ने अपनी ज़मीन में अमेरिकी डॉलर गाड़ रखे थे, जो अब बाढ़ के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। इतना डॉलर कहां से और कैसे आया होगा?’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को पंजाब का बताकर शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, फिर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो 30 जुलाई 2025 को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट मिला। इंस्टाग्राम पर COCLE NEWS ने इस वीडियो को 30 जुलाई को पोस्ट किया है।

न्यूज ब्रेक नामक सोशल मीडिया साइट पर भी एक यूजर ने यही वीडियो 30 जुलाई को शेयर किया है।

इसके अलावा फेसबुक पर खुद को वियतनाम के होने का दावा करने वाले शख्स ने भी इस वीडियो को 31 जुलाई 2025 को पोस्ट करते हुए यह दावा किया है कि ‘समुद्र तट पर कचरा बीन रहे युवक की किस्मत चमकी‘।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि डॉलर मिलने का यह वीडियो हाल-फिलहाल में पंजाब में आए बाढ़ का नहीं है। यह वीडियो 30 जुलाई से ही इंटरनेट पर मौजूद है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो पंजाब में आए बाढ़ के पहले ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

