अफगानिस्तान में 1 सितंबर की रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी तादात में लोगों का जनाजा जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को अफगानिस्तान भूकंप में मारे गए लोगों का बताकर शेयर कर रहे हैं।
RTEUrdu नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर उर्दू भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘एक दुखद समाचार।
अफ़ग़ान रेड क्रिसेंट के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 1,124 हो गई है, जबकि 3,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।’

वहीं इस वीडियो को अफगानिस्तान का बताते हुए कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो अफगानिस्तान में भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के जनाजे का नहीं है। दरअसल यह वीडियो 18 अगस्त से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को 18 अगस्त को पाकिस्तान के बुनेर में आए बाढ़ में मारे गए लोगों के जनाजे का बताते हुए शेयर किया है। यूजर ने लिखा, ‘बुनेर का हृदय विदारक दृश्य। सैकड़ों लोग अपने प्रियजनों को कंधों पर उठाए हुए हैं… दर्द और एकता का क्षण। सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थनाएँ।’

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को 19 अगस्त को शेयर किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यह वीडियो अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वाले लोगों के जनाजे का नहीं है। यह वीडियो 18 अगस्त से इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे कई यूजर्स ने पाकिस्तान के बुनेर का बताकर शेयर किया है। वहीं अफगानिस्तान में भूकंप 1 सितंबर की रात में आया था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

