SCO-Tianjin

फैक्ट चेकः PM मोदी, पुतिन और जिनपिंग की वायरल तस्वीर वर्ष 2018 की है

Fact Check Featured Misleading

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक हो रही है। इस बैठक के हवाले से एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिखाई दे रहे हैं।

भारतीय नामक एक यूजर ने इस तस्वीर को तियानजिन का बताते हुए शेयर किया है।

लिंक

ओसियन जैन नामक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस तस्वीर ने पूरे पश्चिम में हलचल मचा दी है’

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस तस्वीर को शेयर कर ऐसा ही दावा किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच के लिए गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर CGTN (China Global Television Network) की 4 दिसंबर 2018 की एक रिपोर्ट में मिली, जिसमें इस तस्वीर के साथ बताया गया है, ‘चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (दाएं), रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (बीच में) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं) 30 नवंबर, 2018 को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक अनौपचारिक बैठक के दौरान।’

लिंक

इसके अलावा हमें इन तीनों नेताओं के मुलाकात किए जाने की इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक और बैठक की। यह 12 वर्षों में भारत, रूस और चीन के बीच दूसरी त्रिपक्षीय बैठक थी।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया शेयर की गई तस्वीर SCO शिखर सम्मेलन तियानजिन की नहीं है। यह तस्वीर वर्ष 2018 में अर्जेंटीना में हुए जी-20 बैठक की है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।