चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन हो रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई देशों के नेता इस सम्मेलन शामिल हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने झुकते हुए दिखाया गया है। हालांकि यह दोनों तस्वीरें एआई द्वारा बनाई गई हैं।
प्रिया पुरोहित नामक यूजर ने दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए ‘2025 का सरेंडरमैन’ लिखा है।

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच के दौरान दोनों तस्वीरों को गौर से देखने पर पाया कि इनके वास्तविक होने की संभावना शून्य प्रतीत होती है। जिसके बाद हमारी टीम ने इन दोनों तस्वीरों को AI-इमेजेस डिटेक्शन टूल्स पर अलग अलग जांच करने पर पाया कि यह दोनों तस्वीरें एआई द्वारा निर्मित हैं। AI-डिटेक्शन टूल्स हाइव मॉडरेशन पर पहली तस्वीर की जांच करने पर परिणाम सामने आया कि यह एआई जनित फोटो है।

वहीं डीपफेक-ओ-मीटर पर दूसरे तस्वीर की जांच करने पर परिणाम सामने आया कि यह तस्वीर भी एआई जनित है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एआई जनरेटेड तस्वीरें शेयर फेक दावा किया गया है। इन तस्वीरों का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

