सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे राजस्थान के हवाले से एक बड़ा ही शर्मनाक दावा किया जा रहा है। वीडियो में एक महिला दावा कर रही है कि राजस्थान में एक जगह ऐसी है। जहां पर शादी के बाद पत्नी के साथ पहले उसका ससुर सबंध बनाएगा। फिर उसका देवर और आखिर में पति सबंध बनाएगा। जो पहला बच्चा होगा। उसको गिराना होगा। ये राजस्थान में एक रस्म है।

Source: X
सोशल साईट X पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए वेरिफाइड यूजर विशाल ज्योतिदेव अग्रवाल ने लिखा कि “”राजस्थान में एक जगह रस्म है की शादी के बाद पहले ससुर आएगा फिर देवर और फिर उसका पति और उससे जो बच्चा होगा उस पहले बच्चे को गिराया जाएगा” राजस्थान में कहाँ होती है ये रस्म… और कौन हैं ये महिला और सबसे बड़ी बात इनका पॉडकास्ट हो ही क्यों रहा है, ऐसी क्या अचीवमेंट है इनकी ??

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें X पर ऐसा ही एक वीडियो मिला। ये वीडियो राजस्थान पुलिस के आधिकारिक हेंडल से पोस्ट किया गया। जिसमे लड़की के दावे को फेक बताते हुए कहा गया कि राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है।

Source: X
राजस्थान पुलिस ने लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।” राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है। यह दावा पूर्णतः फर्जी, झूठा एवं भ्रामक है। आप सभी से निवेदन है कि ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है। #SayNoToFakeNews #FactCheckFirst #RajasthanPolice
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो में किया गया दावा फेक है। क्योंकि राजस्थान में इस प्रकार की कोई रस्म, परंपरा या रीति-रिवाज नहीं है।

