सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी पर बना हुआ पुल अचानक से नदी में गिर जाता है। यूज़र्स इस वीडियो को करोड़ों का नुकसान होने का बताकर शेयर कर रहे हैं।
एक्स यूज़र भागीरथ चौधरी @BhagirathC99829 ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा : “कितने करोड़ रुपयों का नुक़सान हुआ …?? सिर्फ 10 सैकंड में नदी पर बना हुआ पुल धाराशाही हुआ…!!”

इसके अलावा अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक :
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के जांच के लिए गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें किसी भी विश्वशनीय मीडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट नहीं मिली। जिसमें इस पूल के गिरने की पुष्टि की गई हो।
फिर जब हमने वीडियो को AI डिटेक्शन टूल Hive Moderation द्वारा जाँच की। तो इसके AI द्वारा निर्मित किए जाने की 71.7 % रिजल्ट सामने आई। जिससे स्पष्ट कि यह वीडियो पूर्णतः AI जनरेटेड है।

निष्कर्ष :
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि नदी में पुल गिरने का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

