फैक्ट चेक: पटना में गंगा नदी में ट्रेन के डूबने का वायरल वीडियो AI जनरेटेड है

फैक्ट चेक: पटना में गंगा नदी में ट्रेन के डूबने का वायरल वीडियो AI जनरेटेड है

Fact Check hi Generative AI hi

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के कई डिब्बे पानी में डुबे हुए दिखाई देते हैं। यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे है कि पटना में गंगा नदी में ट्रेन डूब गई है।

एक इंस्टाग्राम यूज़र “chhotuchaudhary_3.k” ने वीडियो शेयर कर लिखा : Patna me train Ganga me hai

Link

इसके अलावा कई अन्य यूज़र्स ने भी वीडियो को इसी दावे से साथ शेयर किया है, जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। 

फैक्ट चेक:

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की जाँच की। जाँच के दौरान हमें इस घटना के सम्बन्ध में कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली और ना ही भारतीय रेलवे ने ऐसी किसी घटना के बारे में कोई सूचना दी है। 

इसके बाद वीडियो को हमने AI डिटेक्शन टूल WasitAi से जांच की, तो पाया कि वीडियो को AI द्वारा बनाया गया है।

साथ ही PIB फैक्ट चेक ने इस वीडियो को लेकर स्पष्ट किया कि यह वीडियो AI-Generated है, इसका वास्तविक घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बाढ़ के पानी में ट्रेन के डिब्बे डूबने की वायरल वीडियो AI जनरेटेड है। इसका वास्तविक घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है, इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।