फैक्ट चेक: क्या शाहरुख खान ने बनाई टीपू सुल्तान पर फिल्म? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के संबंध में एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने टीपू सुल्तान पर फिल्म बनाई है।

Source: X

सोशल साईट X पर यूजर मनोज श्रीवास्तव ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमे एक लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आज शाहरुख खान हमारे भारत में हिंदुओं के बीच में टीपू सुल्तान को लेकर मूवी बना रहा है। फिल्म बना रहे है और उसका गुणगान कर रहे है टीपू सुल्तान का। शाहरुख खान आज टीपू सुल्तान यानि कि हिंदुओं का खूनी उसको शाहरुख खान महान बता रहे है अपनी फिल्मों के जरिये। सभी हिंदुओं को मालूम होना चाहिए कि टीपू सुल्तान ने हजारों हिंदुओं को काटा था, मारा था।

Source: X

वहीं एक अन्य यूजर रश्मी घई ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 30 हजार से ज्यादा हिन्दुओं के खून का हत्यारा टीपू सुल्तान पर शाहरुख खान ने फिल्म बनाई. जिहादियों का बहिष्कार करो बॉलीवुड भाड़ो का बहिष्कार करो

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ  वायरल वीडियो को शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े Shahrukh Khan, Teepu Sultan कीवर्ड सर्च किये। लेकिन हमें इस बारे में कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं मिली।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने फिल्मों का डाटा रखने वाली वेबसाइट IMDB को चेक किया। इस दौरान हमने उनके पिछले 116 प्रोजेक्ट और आगामी प्रोजेक्ट को चेक किया। लेकिन टीपू सुल्तान से जुड़ा कोई प्रोजेक्ट लिस्ट में नहीं था।

इसके अलावा हमने फिल्मों का डाटा रखने वाली एक अन्य वेबसाईट फिल्मी बीट को भी देखा। लेकिन वहां पर भी शाहरुख खान की टीपू सुल्तान से जुड़ी फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि टीपू सुल्तान पर शाहरुख खान का फिल्म बनाने का दावा फेक है।