बिहार में कांग्रेस और आरजेडी सहित अन्य दलों का महागठबंधन (INDIA गठबंधन) है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में भी सभी दल साथ दिख रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक बयान शेयर किया जा रहा है, जिसमें लालू यादव कहते हैं, ‘गठबंधन क्या होता है कांग्रेस का? क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन? उनको हारने के लिए दे देते हम कांग्रेस को। ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए।’
लालू यादव के इस बयान को शेयर कर यूजर्स महागठबंधन में फूट का दावा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘महाठगबंधन में फूट!! सीट शेयरिंग पर कांग्रेस को धो दिया लालू यादव ने। जमानत जप्त करवाने के लिए सीट नहीं देंगे कांग्रेस को।’

इसके अलावा लालू यादव के इस बयान को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि लालू प्रसाद यादव का यह हाल-फिलहाल का बयान नहीं है। लालू ने यह बयान वर्ष 2021 में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दौरान कांग्रेस पर दिया था। दरअसल लालू उस वक्त बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के एक बयान पर बिफर पड़े, जिसमें दास ने आरजेडी का अंदरखाने बीजेपी से हाथ मिलाने का आरोप लगाया था। लालू के बयान को एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 25 अक्टूबर 2021 को देखा जा सकता है।
इसके अलावा हमें लालू यादव के बयान के संदर्भ में न्यूज 18 हिन्दी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें लालू प्रसाद यादव ने बिहार में कांग्रेस से गठबंधन टूटने के लिए कांग्रेस के छुटभैय्ये नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया लालू प्रसाद यादव का शेयर किया गया बयान हाल-फिलहाल का नहीं है। कांग्रेस पर लालू यादव का यह बयान अक्टूबर 2021 का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

