सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान वायरल हो रहा है। इस बयान में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘संविधान किसने बनाया? नहीं, संविधान किसने बताया। गांधी जी ने जिंदगी दी, संविधान बनाया।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपक शर्मा नामक यूजर ने लिखा, ‘संविधान गाँधी ज़ी ने बनाया – राहुल गाण्डी, सुन लिया रे कॉंगी भीमटो… दोबारा मत पूछना तुम्हारे मालिक ने बता दिया है’

इसके अलावा राहुल गांधी के इस बयान को ऐसे दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल बयान की जांच करने पर पाया कि उनका आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है। पूरे बयान में राहुल ने गांधी बाबा साहब डॉ. अंबेडकर और गांधी जी का जिक्र किया है। राहुल गांधी का पूरा बयान उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में 20:07 मिनट से 20:31 मिनट के ड्यूरेशन में राहुल गांधी का पूरा बयान सुना जा सकता है, जो इस प्रकार है, ‘संविधान किसने बनाया? अंबेडकर जी ने अपनी पूरी जिंदगी दी। जिंदगी दी, संविधान बनाया। गांधी जी ने जिंदगी दी संविधान बनाया। ये जो वोट चोरी है, संविधान पर आक्रमण है।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है। पूरे बयान में राहुल गांधी ने संविधान निर्माण पर बाबा साहब अंबेडकर और गांधी जी का जिक्र किया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

