सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक JCB मशीन से भारी चट्टान को Cybertruck पर गिराया जाता है। जिससे Cybertruck को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
वहीं X पर वेरिफाइड यूज़र @Imsafur20 ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा: “क्या टेस्ला झेल पाएगी 1000Kg वजन …..??????”

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। जिसे यहाँ , यहाँ, और यहाँ देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
DFRAC ने इस वायरल वीडियो की जांच की। वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें कई जगह AI-rendering के संकेत मिलते हैं, जैसे चट्टान और ट्रक के टकराने के बाद धूल का अस्वाभाविक फैलना।

आखिर में हमने वायरल वीडियो को AI डिटेक्शन टूल हाइवमॉडरेशन से जांच की। इस दौरान हमें वीडियो के AI द्वारा जनरेट किए जाने की संभावना 95.9% मिली। साथ ही हमने इस वीडियो को दूसरे AI टूल WasIt AI से भी जांच की। वहाँ भी स्पष्ट रूप से AI द्वारा बनाए जाने के रिजल्ट सामने आया।

निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि Cybertruck पर JCB से चट्टान गिरने का वायरल वीडियो AI जनरेटेड है। यह वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है, इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

