सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बहती हुई नदी पर एक पुल दिखाई दे रहा है। जो अचानक से नदी में गिर जाता है। पुल के गिरने के बाद गुजर रहे वाहन भी एक के बाद एक नदी में गिरने लगते हैं। कुछ सेकंड में ही वहां हेलिकॉप्टर के जरिये राहत और बचाव का कार्य भी शुरू हो जाता है।

Source: X
सोशल साईट X पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘जब भारी बारिश होती है तो भारी तबाही भी होती है, इसलिए कहा जाता है कि सावन, भादो के महीने में यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि कहीं भी कुछ भी हो सकता है’।

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर आरएस खटाना ने लिखा कि जब भारी बारिश होती है तो भारी तबाही भी होती है, इसलिए कहा जाता है कि सावन, भादो के महीने में यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि कहीं भी कुछ भी हो सकता है

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में बदला और फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान वीडियो के सबंध में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं मिली।

ऐसे में जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो की AI डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो के AI-जनरेटेड होने के 80 प्रतिशत चांस हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है और इसका वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।

