फैक्ट चेक: बाढ़ में परिवार के बह जाने के बाद बच्चे के सुरक्षित बचने का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Fake Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक छोटे से बच्चे को किसी नदी के किनारे पर हंसते-मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि बाढ़ में पुरे परिवार में बह जाने के पश्चात बच्चा सुरक्षित बच गया।

Source: X

सोशल साईट X पर यूजर एडवोकेट नाजनीन अख्तर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अल्लाह की कुदरत देखिए… इस बच्चे का पूरा परिवार सैलाब में बह गया, और अपनी जान से हाथ धो बैठा, इतने बड़े सैलाब में अल्लाह की कुदरत से ये बच्चा बच गया #अल्लाह_हु_अकबर

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में बदला और फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान वीडियो के सबंध में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं मिली।

ऐसे में जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो की AI डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो के AI-जनरेटेड होने के 99 प्रतिशत चांस हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है। वीडियो का वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।