श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस अवसर पर वाराणसी घाट पर भोजन वितरण का आयोजन भी किया जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बंदरों की लंबी कतार को केले के पत्तों पर भोजन करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य वाराणसी घाट पर जन्माष्टमी के मौके का है।
एक वेरिफाइड एक्स यूज़र “ठा. प्रदीप कुमार सिंह” ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “बहुत सुंदर नजारा वाराणसी घाट पर जन्मास्टमी पर वानर सेना को भोजन जय श्री राम “

इसके अलावा इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है, जिसे यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक :
वायरल वीडियो की जाँच के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए । इस दौरान हमें वाराणसी घाट पर बंदरों को भोजन कराने के सम्बन्ध में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली ।
आखिर में हमने वायरल वीडियो को AI डिटेक्शन टूल हाइवमॉडरेशन से जांच की। इस दौरान हमें वीडियो के AI द्वारा जनरेट किए जाने की संभावना 99.3% मिली। जिससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पूर्णतः AI जनरेटेड है।

निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो AI जनरेटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

