लोकसभा में विपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। इन आरोपों के बीच राहुल गांधी बिहार में 17 अगस्त से ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके हवाले से दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में वोट चोरी के आरोप में बीजेपी विधायक को पीटा गया है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर दिव्या कुमारी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “वोट चोरी” का एक ओर रुझान वोट चोर भाजपा विधायक की सुताई शुरू हरियाणा की जनता आई एक्शन मे #वोटचोर_गद्दीछोड़

Source: X

Source: X
वहीं कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट किया और फिर अलग-अलग रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का एक स्कीनग्रैब न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट में मिला। 23 जुलाई 2020 को पब्लिश इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के बारे में बताया गया कि “करनाल जिले के गगसीना गाँव में बिजली की लाइन बिछाई जा रही थी। कुछ ग्रामीण मुनक विद्युत विभाग के उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) के पास यह शिकायत लेकर गए कि जो लाइन बिछाई जा रही थी वह उनके खेत के नीचे से गुज़र रही थी। एसडीओ ने मामले को संज्ञान में लिया और ठेकेदार को सूचित किया कि योजना गलत है और उसे बदलने के लिए कहा। जब ग्रामीण एसडीओ के कार्यालय में उनसे इस मामले पर चर्चा कर रहे थे, तभी पाँच लोग वहाँ घुस आए और ग्रामीणों की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने उन पर कुर्सियाँ भी फेंकी। बिजली विभाग ने पुलिस को बुलाया, लेकिन जब तक पुलिस पहुँची, आरोपी भाग चुके थे। बाद में, पुलिस ने एसडीओ के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाँच लोगों की पहचान की और पीड़ितों की ओर से घरौंदा थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस ने यह भी कहा कि घटना का कारण दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव था।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो बीजेपी विधायक की पिटाई का नहीं बल्कि पांच साल पहले करनाल के मुनक विद्युत विभाग कार्यालय में ग्रामीणों और विद्युत कर्मचारियों के आपसी विवाद का है।

