Neha Singh Rathore

फैक्ट चेकः नेहा सिंह राठौर और दिल्ली पुलिस में झड़प नहीं हुई, भ्रामक दावा वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस के अंदर महिला पुलिसकर्मी ने एक महिला को कई थप्पड़ जड़ दिए। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि दिल्ली में महिला पुलिसकर्मी ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पिटाई कर दी।

मिस भूमि नामक यूजर ने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘काबा काबा गाने वाली नेहा सिंह के दिल्ली महिला पुलिस ने दे चाटें दे चाटें करते हुए गाल सुजा दिए नेहा की नाक भी पकोड़े जैसी हो गई है, एक अबला नारी का तबला बजा दिया, इतनी सिद्धता से कुटाई के लिए हम दिल्ली महिला पुलिस की शुक्रगुजार है’।

लिंक

इसके अलावा इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इमें वायरल वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो स्ट्रीट डॉग्स के लिए प्रदर्शन करने वाली महिला प्रदर्शनकारी और महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प का वीडियो है।

यह वीडियो हमें टाइम्स ऑफ इंडिया के फेसबुक पेज पर एक रिपोर्ट में मिला, जिसके साथ बताया गया है कि आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी ने कार्यकर्ताओं को ‘थप्पड़’ मारा। कथित तौर पर प्रदर्शन के दौरान बनाए गए इस वीडियो में एक पुलिस बस के अंदर दिल्ली की एक महिला पुलिसकर्मी और एक महिला कार्यकर्ता के बीच तीखी बहस दिखाई दे रही है।

वहीं हमें इस वीडियो के संदर्भ में न्यूज-18 सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें इस वीडियो को महिला प्रदर्शनकारी से पुलिस की झड़प का बताया गया है। वहीं आगे की जांच करने पर हमें नेहा सिंह राठौर के दो पोस्ट मिले, जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस के साथ झड़प को अफवाह करार दिया है। नेता ने एक पोस्ट में बताया, ‘मेरी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. मैं अपने घर में सुरक्षित हूँ. अफ़वाह न फैलाएँ.’

एक अन्य पोस्ट में नेहा ने कहा, ‘एक अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरी दिल्ली पुलिस के साथ कोई झड़प हुई है…ये एक झूठी खबर है…मैं फिलहाल अपने घर में सुरक्षित हूँ. मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इतनी फ़िक्र की..और अंधभक्तों…मैं नए गीत लिख रही हूँ…जल्दी ही रिलीज़ करूँगी…तैयार रहना.’

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया वायरल दावा भ्रामक है। नेहा सिंह राठौर की दिल्ली पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है। वायरल वीडियो स्ट्रीट डॉग्स के लिए प्रदर्शनकारी महिला और पुलिस के बीच झड़प का है।