फैक्ट चेक: बाढ़ में पुल से गिरते ट्रक का वायरल वीडियो AI जनरेटेड है

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में पुल से गिरता ट्रक की वीडियो AI जेनरेटेड है

Fact Check hi Generative AI hi

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाढ़ की वजह से एक लाल रंग का भारी ट्रक पुल से गिर गया। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि ट्रक को हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाहर निकालने की कोशिश की जाती है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही बड़े नुकसान में बदल सकती है।

वहीँ X  पर वेरिफाइड यूज़र @StanwarSatish ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा: “See how costly a small mistake can be.”

Link

फैक्ट चेक :

DFRAC ने इस वायरल वीडियो की जांच की। हमें इस वीडियो से जुड़ी कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस वीडियो के वास्तविक घटना से जुड़ी होने की पुष्टि की गई हो।

आखिर में हमने वायरल वीडियो को AI डिटेक्शन टूल हाइवमॉडरेशन से जांच की। इस दौरान हमें वीडियो के AI द्वारा जनरेट किए जाने की संभावना 95.5% मिली। साथ ही वीडियो के टॉप लेफ्ट कार्नर में AI जनरेशन टूल का लोगो भी लगा हुवा है जिससे स्पष्ट है कि वीडियो पूर्णतः AI जनरेटेड है।

Link

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो AI जनरेटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।