भारत की 2000 वर्ग किमी जमीन पर चीन के कथित कब्जे को लेकर 2022 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को लेकर पहले ही सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके हवाले से दावा किया जा रहा है कि चीन ने भारत के अंदर 50-60 किलोमीटर तक कब्जा कर लिया है।

Source: X
सोशल साइट X पर वेरिफाइड यूजर सुरभि ने लिखा कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में 50-60 किलोमीटर अंदर तक कब्ज़ा कर लिया है, अरुणाचल अगला डोकलाम होगा। जब भाजपा सांसद इसे “देशभक्ति” कहते हैं 🇮🇳 जब राहुल गांधी इसे राष्ट्र-विरोधी कहते हैं।

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर विनय ने लिखा कि अरुणाचल अगला डोकलाम होगा। चीन ने भारतीय क्षेत्र के 50-60 किलोमीटर अंदर तक कब्ज़ा कर लिया है। भाजपा सांसद तापिर गाओ

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है। जिसके यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। जहां इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधिकारिक चैनल से 19 नवंबर 2019 को शेयर किया गया। वायरल वीडियो को केप्शन देते हुए लिखा गया कि “श्री तापिर गाओ ने लोकसभा में ‘तत्काल सार्वजनिक महत्व के मामले’ उठाए: 19.11.2019”

इसके साथ ही हमें इस वीडियो से जुड़ी द इंडियन एक्सप्रेस और टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मिली। ये रिपोर्ट भी 19 नवंबर 2019 को पब्लिश हुई। रिपोर्ट में बताया गया कि लोकसभा में शून्यकाल के दौरान अरुणाचल पूर्व से सांसद गाओ ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश का एक इलाका, जहाँ पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह सेना में कैप्टन के रूप में तैनात थे, अब भारत के पास नहीं है। उन्होंने कहा, “चीन ने हमारे 50-60 किलोमीटर क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया है। अगर भविष्य में डोकलाम जैसा गतिरोध हुआ, तो वह अरुणाचल प्रदेश में होगा।” उन्होंने सरकार से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो 6 साल पुराना है।

