Indian government

फैक्ट चेकः भारत सरकार का टैरिफ से छूट प्राप्त अमेरिकी उत्पादों की सूची की समीक्षा करने की फेक न्यूज शेयर

Fact Check hi Fake Featured

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई फेक और भ्रामक सूचनाएं शेयर की जा रही हैं। ये फेक सूचनाएं भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने वाले यूजर्स शेयर कर रहे हैं। एक ऐसा ही फेक न्यूज शेयर किया जा रहा है कि भारत सरकार ने टैरिफ से छूट प्राप्त अमेरिकी उत्पादों की सूची की समीक्षा शुरू कर दी है और घोषणा की है कि “आपसी सम्मान के बिना कोई विशेषाधिकार नहीं।”

इस दावे के साथ चाइना इन इंग्लिश, ईरान टाइम्स, और BRS अपडेट सहित कई यूजर्स ने पोस्ट शेयर किया है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल दावा भारतीय मीडिया के हवाले से किया गया है। इसलिए हमारी टीम ने हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में इस दावे के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया, लेकिन हमें किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई खबर नहीं मिली।

इसके बाद हमें आगे की जांच करने पर हमें भारतीय विदेश मंत्रालय के फैक्ट चेक यूनिट MEA FactCheck का एक ट्विट मिला, जिसमें इस खबर को फेक न्यूज बताया गया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर भारत सरकार द्वारा टैरिफ से छूट प्राप्त अमेरिकी उत्पादों की सूची की समीक्षा शुरू करने का दावा फेक है।