सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंडोनेशिया का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स समुद्र में डूब रहा है लेकिन किनारे पर खड़ा एक शख्स रिमोट कंट्रोल के जरिये एक डिवाइस से डूबते शख्स को बचा लेता है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर FAYAN ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये Video इंडोनेशिया 🇮🇩 का है देखिए कैसे Remote Controlled Lifeguard ने समंदर में डूबते शख्स को कुछ ही Seconds में खींच निकाला Technology हो तो ऐसा

Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर मोहम्मद मोजाहिदुल इस्लाम ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि वर्तमान 2025 है ओर हमें ख्वाब 2047 का दिखाया जाता है कुछ मुल्क 2047 मे अभी से जी रहे है टेक्नोलॉजी देखिये ये Video इंडोनेशिया 🇮🇩 का है देखिए कैसे Remote Controlled Lifeguard ने समंदर में डूबते शख्स को कुछ ही Seconds में खींच निकाला Technology हो तो ऐसा लेकिन हमें तो मस्जिद मंदिर देखना है

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर अलग –अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला। जहां वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा था कि – Remote Control LifeGuard Via: SAIFSEAS

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने SAIFSEAS से जुड़ी जानकारी एकत्रित की। इस दौरान हमने पाया कि SAIFSEAS एक भारतीय कंपनी Saif Automations Services LLP का उत्पाद है। जिसका कार्यालय विशाखापट्टनम में स्थित है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के इंडोनेशिया के होने का दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो न केवल भारत का है। बल्कि वीडियो में दिखाई दे रहा डिवाइस भी भारतीय कंपनी का ही है।

