मीडिया में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई है। इस खबर के अनुसार एएमयू के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट में 24 छात्रों पर 23 प्रोफेसर होंगे। विभाग में अभी 10 शिक्षक हैं, जबकि 13 शिक्षकों की नियुक्ति को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हरी झंडी दे दी है। इस खबर में यह भी उल्लेखित है कि एक विद्यार्थी को एक प्रोफेसर पढ़ाएंगे।

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे के संदर्भ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क कार्यालय के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट को देखा। यहां हमें इस खबर के बारे में एक स्पष्टीकरण मिला। इस स्पष्टीकरण में ’24 विद्यार्थियों को 23 प्रोफेसर पढ़ाएंगे’ को तथ्यहीन करार दिया गया है।

इस स्पष्टीकरण में बताया गया है कि आर्किटेक्चर विभाग में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (5 वर्षीय), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (2 वर्षीय), एम प्लान (2 वर्षीय) और पीएचडी के कार्यक्रम संचालित हैं। इन सभी कोर्सेज को मिलाकर वर्तमान में विभाग में 200 छात्र अध्ययनरत हैं, इसके अतिरिक्त पीाएचडी के छात्र भी हैं। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि वर्तमान में विभाग में कोई भी प्रोफेसर का पद नहीं है।
निष्कर्षः
AMU जनसंपर्क कार्यलाय ने मीडिया में प्रकाशित खबर का खंडन करते हुए इसे तथ्यहीन करार दिया है। जनसंपर्क कार्यलाय के मुताबिक आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट में 200 छात्र अध्ययनरत हैं और अभी 10 शिक्षक ही कार्यरत हैं।