सोशल मीडिया पर एक मनचले की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक की छात्रा द्वारा सरेआम पिटाई की जा रही है। यूजर्स आरोपी का नाम अलीम शेख बताते हुए घटना को हिन्दू-मुस्लिम एंगल देकर शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो के साथ एक यूजर ने लिखा, ‘उन्नाव का अलीम शेख कई दिनों से लड़की का नंबर मांग रहा था, आते-जाते गाली देता था। आज हिंदू बेटी पर चंडी सवार हुई — सड़क पर ही नंबर दे दिया। अब हर हिंदू बेटी को लव जिहादियों को ऐसे ही जवाब देना होगा, और भाइयों को सतर्क रहना होगा।’

इस वीडियो को ऐसे दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। वीडियो के साथ हमें हमें दैनिक भास्कर और इंडिया टीवी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें आरोपी का नाम आकाश बताया गया है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यूपी के उन्नाव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल जा रही छात्रा के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की है। लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाई और बीच सड़क पर मनचले की पिटाई कर दी। छात्रा ने मनचले को थप्पड़ों से पीटा और जूते भी मारे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छेड़छाड़ करने वाले युवक की पहचान ई रिक्शा चालक आकाश के रूप में हुई है।‘

वहीं DFRAC की टीम ने इस संदर्भ में और ज्यादा जानकारी के लिए उन्नाव जिले की गंगाघाट कोतवाली पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने हमें बताया कि इस घटना का आरोपी आकाश पुत्र चंद्रशेखर है। उन्होंने हमें यह भी बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों हिन्दू ही हैं और घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपी आकाश को अलीम शेख बताकर भ्रामक दावा किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम आकाश पुत्र चंद्रशेखर है और पीड़िता तथा आरोपी दोनों हिन्दू हैं।