पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर भारतीय खुफिया एजेंसी RAW का एक फर्जी सीक्रेट डॉक्यूमेंट शेयर किया जा रहा है। इस फेक सीक्रेट डॉक्यूमेंट के साथ पाकिस्तानी यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ‘रॉ के गुप्त नेटवर्क से मिली जानकारी और डार्क वेब पर लीक हुए दस्तावेज़ इस बात की पुष्टि करते हैं कि अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना भारत के अंदर ही बनाई जा रही है। यह हमला दरअसल दुनिया की आँखों में धूल झोंककर पाकिस्तान को बदनाम करने के इरादे से रचा गया एक नाटक होगा।’ हालांकि यह दावा फेक है।
एक यूजर ने लिखा, ‘जहां एक ओर पाकिस्तान क्षेत्रीय स्थिरता की कोशिश कर रहा है, वहीं भारत युद्ध के नाटकों के साथ रक्तपात की पटकथा लिख रहा है। दुनिया को पुलवामा जैसे किसी अन्य धोखे के घातक रूप लेने से पहले ही कार्रवाई करनी होगी।’

इसके अलावा कई यूजर्स ने भी रॉ के इस फेक सीक्रेट डॉक्यूमेंट के साथ ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल डॉक्यूमेंट की गहनता से जांच करने पर इसे फेक पाया। दरअसल इस डॉक्यूमेंट पर मनगढ़ंत बातें लिखी गई हैं और @RealBababanaras जैसे अकाउंट का जिक्र किया गया है, जो सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक न्यूज शेयर करने के लिए बदनाम है।
इसके अलावा इस RAW के सीक्रेट डॉक्यूमेंट के लीक होने के संदर्भ में मुख्यधारा की वैश्विक और राष्ट्रीय मीडिया में कोई खबर भी प्रकाशित नहीं है। जिससे यह साफ होता है कि यह डॉक्यूमेंट फर्जी है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल सीक्रेट डॉक्यूमेंट फेक है।