फैक्ट चेक: क्या कान में फुसफुसाहट करने पर किम जोंग उन ने दे दी मौत की सज़ा? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check hi Fake Featured Misleading

सोशल मीडिया पर नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि किम जोंग उन ने कान में फुसफुसाहट करने पर अपने अधिकारी को मौत की सज़ा दे दी।

Source: X

सोशल साईट X पर यूजर सोनाक्षी सिन्हा ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि सिर्फ़ फुसफुसाहट करने पर मौत की सज़ा …! और हमारे यहाँ रेपिस्ट मर्डरर चोरों डकैतों का फूल हार से स्वागत किया जाता है, बड़े बड़े पदों पर बैठाया जाता है, मंत्री बना दिया जाता है।

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। इस दौरान हमने पाया कि वीडियो दो हिस्से में है। पहले हिस्से में किम जोंग उन सेना के साथ एक लड़की बैठी दिखाई दे रही है और साथ में सेना के अधिकारी भी है।

वहीं दूसरे हिस्से में किम जोंग उन के साथ एक व्यक्ति चलता हुआ दिखाई देता है। कुछ आगे चलने पर दोनों मुड़कर दूसरी तरफ़ चलते हैं, तभी अचानक एक गड्ढा खुल जाता है और वह व्यक्ति उसमें गिर जाता है।

वीडियो के पहले हिस्से की कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऐसी ही एक तस्वीर koreajoongangdaily के एक न्यूज़ आर्टिकल में मिली। जहां तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ये तस्वीर सितंबर 2023 की है। जब प्योंगयांग में एक सैन्य परेड में किम जोंग-उन ने उनकी बेटी किम जू-ए के साथ हिस्सा लिया था।

Source: Youtube

वहीं दूसरे हिस्सा दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरियाई सुप्रीमो किम जोंग-उन के अप्रैल 2018 में अंतर कोरियाई शिखर सम्मेलन में आयोजित एक बैठक के दौरान का है। जहां दोनों नेता को मिलते हुए देखा गया था।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वीडियो को एडिट किया गया।