सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि एक घूमती हुई मशीन में सोयाबीन के दाने नजर आते है। इन दानों पर हरा रंग का एक केमिकल डाला जाता है। कुछ देर बाद ही सोयाबीन के सभी दाने हरे रंग में बदल जाते है। दावा किया जा रहा है कि केमिकल के जरिये हरी मटर तैयार की जा रही है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाईड यूजर आयशा मजीद खान ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि हम लोग जो गैर सीज़न में हरी मटर खाते हैं वह कैसे बनती है ? आप लोग इस वीडियो को देखकर दंग रह जाएंगे 🤔

Source: X

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। उसके बाद कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। वीडियो को केप्शन देते हुए बताया गया कि सोयाबीन बीज उपचार मशीन यानि वायरल वीडियो में दिखाई दे रही मशीन सोयाबीन के उपचार की मशीन है।

Source: Krishi Jagat
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने सोयाबीन के उपचार से जुड़ी भी जानकारी एकत्रित की। इस दौरान हमें राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषि जगत की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि सोयाबीन की बुवाई से पहले फफूंदनाशी या कीटनाशकों से बीज का उपचार करना जरूरी है। आमतौर पर बीज का उपचार बीज बोने के 24 घंटे पहले किया जाता है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के सबंध में केमिकल के जरिये हरी मटर तैयार करने का दावा फेक है। क्योंकि वायरल वीडियो सोयाबीन के बीज के उपचार का है।