Anaya Avlani

फैक्ट चेकः शॉप में चोरी करती मैक्सिकन महिला का वीडियो अनाया अवलानी का बताकर भ्रामक दावा किया गया

Fact Check hi Featured Misleading

अमेरिका में एक भारतीय महिला अनाया अवलानी पर सुपरमार्केट स्टोर से 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने अनाया अवलानी को हिरासत में लिया है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक यूज़र ने वीडियो को अनाया अवलानी का बताकर शेयर कर रहे हैं।

वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, ‘भारत का डंका बच रहा करवाओ पूरी दुनिया में बेइज्जती करवाओ.. ये अनाया अवलानी है जो अमरीका गईं थीं। एक स्टोर में घुसीं, 7 घंटे शॉपिंग किया, 1300 डॉलर का सामान चुराया CCTV में इनकी हरकतें कैद हुई, अब हाथों में हथकड़ी, सवाल जवाब के दौर के साथ इन्वेस्टिगेशन चल रही है।’

लिंक

एक अन्य यूजर ने यही वीडियो “अमेरिका में एक गुज्जू” दावे के साथ पोस्ट किया है।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC ने वायरल वीडियो की जाँच की और पाया कि दावा तो सही है, लेकिन इसके साथ शेयर किया गया वीडियो किसी दूसरी घटना का है। यह वीडियो अनाया अवलानी नाम की उस भारतीय महिला का नहीं है, जिसे अमेरिका में एक शॉप से चोरी के आरोप में पकड़ा गया था।

हमने वायरल वीडियो को बारीकी से देखा। हमने पास की इमारत को देखा, जहां उस इमारत का नाम स्पष्ट रूप से ‘citibanamax’ लिखा हुआ था। जब हमने गूगल पर उस शब्द को खोजा, तो पता चला कि यह मेक्सिको के एक बैंक का नाम है।

वहीं वायरल वीडियो की आगे जांच करने पर हमने पाया कि यह वीडियो ‘ EIUniversalMex ‘ नामक एक मैक्सिकन न्यूज़ चैनल के यूट्यूब 5 मई को यह वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ दिए गए कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला ने दुकान से कपड़े चुराए और चुराए हुए कपड़ों से गर्भवती होने का नाटक करते हुए उसे छिपाने की कोशिश की।

इसी घटना की रिपोर्ट 1 मई 2025 को रिकॉर्ड नामक मैक्सिकन समाचार संस्था द्वारा भी की गई थी।

गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें भारतीय महिला अनाया अवलानी को चोरी के आरोप में पकड़े जाने की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। ‘कनेक्टेड टू इंडिया’ के लेख में बताया गया है “अमेरिका में भारतीय पर्यटक पर टारगेट से 1,300 अमेरिकी डॉलर मूल्य की वस्तुओं की चोरी का आरोप”।

लिंक

वहीं “गुजरात समाचार इंग्लिश” के भी एक लेख भी ऐसी ही घटना बताई है, जिसका शीर्षक है, “अमेरिकी स्टोर से ₹1 लाख का सामान चोरी करने के आरोप में भारतीय महिला गिरफ्तार।”

लिंक

निष्कर्षः

फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि वायरल दावा सही है, हालाँकि इसके साथ संलग्न वीडियो किसी दूसरी घटना का है। यह वीडियो मेक्सिको का है और वीडियो में दिख रही महिला अनाया अवलानी भी नहीं है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।