पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक की थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार फेक न्यूज फैला रहे हैं कि भारत ने ऑपरेशन के दौरान 3 राफेल जेट खो दिए थे। इसी कड़ी में पाकिस्तानी यूजर्स ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ दावा है कि जयशंकर ने स्वीकार किया कि भारत ने 3 राफेल जेट खो दिए थे।
एस जयशंकर के वीडियो को शेयर करते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ‘जयशंकर ने तीन भारतीय राफेल विमानों के मारे जाने की पुष्टि की है—जो भारत की वायु शक्ति के लिए एक बड़ा झटका है। विस्तृत जानकारी अभी सामने आ रही है।’

वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें जयशंकर का पूरा इंटरव्यू भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल Ministry of External Affairs, India पर जुलाई 1 जुलाई 2025 को अपलोड मिला। यह वीडियो एस.जयशंकर का न्यूजवीक के साथ बातचीत का है।
जयशंकर का यह इंटरव्यू 49 मिनट 18 सेकेंड का है। इस इंटरव्यू के 42 मिनट 22 सेकेंड से 43 मिनट 20 सेकेंड के ड्यूरेशन में जयशंकर के वायरल हिस्से को देखा जा सकता है। यहां जयशंकर द्वारा कहीं भी नहीं कहा गया है कि भारत ने 3 राफेल जेट खो दिए हैं।
इंटरव्यू के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर बताते हैं कि जब 9 मई की रात को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, तब वो कमरे में मौजूद थे। जब उपराष्ट्रपति वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि अगर हम कुछ बातें नहीं मानते हैं तो भारत पर पाकिस्तान बड़ा हमला करेगा, तब प्रधानमंत्री मोदी ने जवाबी हमले का संकेत दिया था। इसके बाद पाकिस्तानियों ने बड़ा हमला किया, जिसका बहुत जल्दी जवाब दिया गया और अगली सुबह रुबियो (अमेरिकी विदेश मंत्री) ने फ़ोन किया और कहा कि पाकिस्तानी बातचीत के लिए तैयार हैं। यहां जयशंकर ने कहीं भी नहीं कहा कि भारत ने 3 राफेल जेट खो दिए।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एडिटेड वीडियो शेयर किया गया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में भारत के 3 राफेल जेट खो देने की बात नहीं कही है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।