फैक्ट चेक: क्या लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने राहुल गांधी के साथ ली सेल्फी? जानिए सच्चाई

Fact Check hi Fake Misleading

सेना पर टिप्पणी मामले में दर्ज केस की सुनवाई के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  लखनऊ की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। जहां उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। जमानत याचिका स्वीकार करने के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को रिहा कर दिया। इस सबंध में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमे कोर्ट में उपस्थित वकीलों को राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर Ocean Jain ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि क्या जज साहब हर मुजरिम के साथ ऐसे ही सेल्फी लेते है?

Source: X

एक अन्य वेरिफाइड यूजर चन्दन शर्मा ने लिखा कि क्या कहेंगे ऐसे जजों को राहुल गांधी के साथ फ़ोटो खिंचवाने में बहादुरी समझते हैं? इन्हें देखकर लग रहा है कि यह कितने निष्पक्ष होंगे? आपका क्या कहना है?

Source: X

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। इस दौरान हमें ऐसी ही एक तस्वीर न्यूज़ चैनल आज तक की एक रिपोर्ट में मिली। जिसमे बताया गया कि राहुल गांधी की लखनऊ हाईकोर्ट पेशी के दौरान कोर्ट रूम में वकीलों ने उनके साथ सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इनमें कांग्रेस नेता संजीव पांडे पूर्व महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के दावेदार सैयद महमूद हसन जैसे अधिवक्ता शामिल थे।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रहा शख्स अधिवक्ता सैयद महमूद हसन है।