सोशल मीडिया पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह सुना जा सकता है, ‘जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है, आप सोचिए, रथ निकलता है। जगन्नाथ यात्रा का रथ निकलता है। लाखों लोग, उसको देखते हैं, उसके पीछे चलते हैं। और फिर एक ड्रामा होता है।’
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलीप कुमार सिंह नामक यूजर ने लिखा, ‘ओडिशा की धरती पर खड़े राहुल गांधी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को बताया “नाटक” ! कांग्रेस ने आखिर वोट बैंक के लिए महाप्रभु का अपमान किया है, कांग्रेस ने ओडिशा के अनगिनत भक्तों और लोगों की भावनाओं को आहत किया है। आखिर वो कौन हैँ जो कांग्रेस को वोट देते हैँ।’

इसके अलावा राहुल गांधी के इस वीडियो को एक अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि राहुल गांधी का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है। राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को नाटक नहीं कहा है, दरअसल राहुल गांधी अपने भाषण में भारत के उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र कर रहे थे। हमारी टीम ने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें राहुल गांधी का पूरा वीडियो News18 Odia के यूट्यूब चैनल पर 11 जुलाई 2025 को अपलोड मिला।
इस वीडियो में 30 सेकेंड से 1 मिनट 37 सेकेंड के ड्यूरेशन में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है, आप सोचिए, रथ निकलता है। जगन्नाथ यात्रा का रथ निकलता है। लाखों लोग, उसको देखते हैं, उसके पीछे चलते हैं। और फिर एक ड्रामा होता है। रथ को अडानी जी और उनके परिवार के लिए रोका जाता है। इससे आपको ओडिशा की सरकार के बारे में समकुछ समझ आ जाएगा। यह आपकी सरकार नहीं है, यह अडानी जैसे चार-पांच अरबपतियों की सरकार है और इसका लक्ष्य आपकी जमीन, आपका जंगल और आपके भविष्य को चोरी करने का है।’
राहुल गांधी का अडानी के इन आरोपों के संदर्भ में हमें द इंडियन एक्सप्रेस और दैनिक जागरण की भी रिपोर्ट मिली। वहीं हमें जांच के दौरान वेबदुनिया हिन्दी पर ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन का एक बयान मिला, जिन्होंने राहुल गांधी के दावे को खारिज किया है। रिपोर्ट में लिखा गया है, ‘पुरी में भगवान जगन्नाथ के रथों को उद्योगपति गौतम अदाणी के लिए रोक दिए जाने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि ऐसी टिप्पणियां ‘अनुचित और अतार्किक’ हैं। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि अदाणी ने रथ यात्रा उत्सव के एक दिन बाद 28 जून को तीर्थ नगरी का दौरा किया था।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को नाटक नहीं कहा है। सोशल मीडिया पर राहुल का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।