Bhim Army

फैक्ट चेकः राजस्थान का पुराना वीडियो प्रयागराज में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की पिटाई का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कस्टडी में कुछ युवक घायल हैं। यूजर्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि यह प्रयागराज (इलाहाबाद) में यूपी पुलिस द्वारा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का पिटाई किए जाने का वीडियो है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ओसियन जैन नामक यूजर ने लिखा, ‘प्रयागराज में चंद्रशेखर रावण के समर्थन में दंगा करने वाले वालों का हाल देख लो। रावण समर्थक को यूपी पुलिस रेल बना रही है।’

लिंक

वीडियो को नवीन कुमार जिंदल, अपूर्वा सिंह, मेघ अपडेट्स, ओम प्रकाश पांडेय, विनी और राजेश सिंह सहित तमाम यूजर्स ने प्रयागराज का बताते हुए शेयर किया है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए गूगल लेंस की मदद से वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो खबर पदमपुर एवं ग्रामीण नामक फेसबुक पेज पर 5 जून 2025 को पोस्ट मिला। जिसके साथ जानकारी दी गई है, ‘श्रीगंगानगर में रंगदारी गैंग पकड़ी गई, 4 बदमाश रंगे हाथों गिरफ्तार! गैंगस्टरों के नाम पर व्यापारी से मांगी जा रही थी 5 लाख की रंगदारी. पुलिस ने लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए बदमाशों को किया गिरफ्तार. व्यापारी का मुनीम और उसका भतीजा भी निकले साजिश में शामिल. पुलिस ने रकम बरामद की, अन्य आरोपियों की तलाश जारी. डीआईजी गौरव यादव के निर्देश में बड़ी कार्रवाई. श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कामयाबी – शहर में अपराधियों में हड़कंप!’

NAYAK YODHA नामक फेसबुक यूजर ने भी इस वीडियो को श्रीगंगानगर का बताते हुए 6 जून को पोस्ट किया था।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो प्रयागराज का नहीं है। इस वीडियो को जून के महीने में कई यूजर्स ने राजस्थान के श्रीगंगानगर का बताते हुए पोस्ट किया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।