Captain Shiv Kumar

फैक्ट चेकः कैप्टन शिव कुमार ने भारत को राफेल, सुखोई और मिराज जेट के नुकसान का बयान नहीं दिया, भ्रामक दावा वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

भारतीय नौसेना के डिफेंस अताशे कैप्टन शिव कुमार ने इंडोनेशिया में एक सेमीनार के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर एक बयान दिया। उनके बयान के बाद बवाल मच गया, जिसके बाद इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास को प्रेस रिलीज जारी कर सफाई भी देनी पड़ी। इस बीच सोशल मीडिया पर कैप्टन शिव कुमार के बयान से संबंधित कई भ्रामक दावे किए जा रहे हैं। DFRAC की टीम ऐसे दो दावों का फैक्ट चेक प्रदान कर रही है, जो कैप्टन शिव कुमार के बयान और इंडोनेशिया के सेमीनार को लेकर किए जा रहे हैं।

दावा-एक

एक यूजर ने कैप्टन शिव कुमार के बयान पर अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘”मैं सहमत हूँ कि हमने कुछ विमान खो दिए हैं।” ~~ कैप्टन (IN) शिव कुमार. हाँ, मैं भी सहमत हूँ। अब तक कम से कम 3 विमान खो चुके हैं 1. राफेल जो बठिंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया 2. मिग-29 जो रामबन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया 3. मिराज-2000 जो पंपोर के पास वुयान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वे कैसे या क्यों दुर्घटनाग्रस्त हो गए ………. अच्छा!!’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। इस दौरान हमें कैप्टन शिव कुमार के बयान पर आज तक, न्यूज-18 हिन्दी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसमें यह कहीं भी उल्लेखित नहीं है कि उन्होंने राफेल, सुखोई और मिराज जेट के नुकसान की बात कही है। इन मीडिया रिपोर्ट्स में यह उल्लेखित जरूर है कि कैप्टन शिव कुमार ने कुछ विमान के नुकसान होने की बात कही है। वहीं हमें इस सेमीनार का फुल वीडियो भी मिला। इस वीडियो में कैप्टन शिव कुमार ने कहीं भी यह नहीं कहा है कि भारत को राफेल, सुखोई और मिराज फाइटर जेट का नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल कैप्टन शिव कुमार अपने प्रजेंटेशन के दौरान दूसरे पैनलिस्ट टॉमी टैमटोमो के दावों पर जवाब दे रहे थे, जिन्होंने भारत को कई विमानों का नुकसान उठाने का दावा किया था।

दावा- दो

एक अन्य यूजर ने इंडोनेशिया में हुए सेमीनार के एक प्रजेंटेशन स्लाइड को शेयर किया है, जिसके साथ दावा किया गया है, ‘भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर इंडोनेशियाई वायु सेना का सेमिनार। भारत की शर्मनाक युद्ध क्षति:▪️3 राफेल जेट खो गए (~ बेड़े का 8.3%)▪️1 मिग-29 UPG खो गया▪️1 Su-30MKI खो गया▪️1 DRDO सामरिक ड्रोन खो गया (~ ड्रोन बेड़े का 2%)▪️S-400: 2 लॉन्चर क्षतिग्रस्त (~ 1 साइट पर 10% गिरावट)’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच के दौरान के दौरान पाया कि वायरल प्रजेंटेशन स्लाइड सेमीनार में मौजूद एक पैनलिस्ट टॉमी टैमटोमो के प्रजेंटेशन का है। टॉमी टैमटोमो, इंडोनेशिया सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के वाइस चेयरमैन हैं। हालांकि प्रजेंटेशन के दौरान टैमटोमो का आकड़ा आधिकारिक नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने यह आकड़ा मीडिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट्स के आधार पर दिया है। इसके अलावा अपने प्रजेंटेशन के दौरान वह खुद भी यह कहते हैं कि राफेल को मार गिराए जाने का दावा भी सवालों के घेरे में है। वहीं सेमीनार में मौजूद भारतीय कैप्टन शिव कुमार ने अपने प्रजेटेंशन के दौरान टैमटोमो में दावे को दो बार खारिज किया था। इसके अलावा भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान सैन्य नुकसान का आधिकारिक रुप से कोई भी आकड़ा जारी नहीं किया गया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ हो रहा है कि सोशल मीडिया पर किया गया दोनों दावा भ्रामक है। भारतीय कैप्टन शिव कुमार ने राफेल, सुखोई और मिराज फाइटर जेट्स के नुकसान होने की बात नहीं कही है। वहीं भारत को 3 राफेल, 1 मिग विमान, 1 सुखोई, और एस-400 के डैमेज होने का दावा भी आधिकारिक रुप से सही नहीं है।