फैक्ट: अमेरिका का ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का भ्रामक दावा वायरल

Fact Check hi Fake Featured

पिछले 12 दिनों की लगातार जंग के बाद इजरायल और ईरान के मध्य सीजफायर हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सीजफायर की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अमेरिका ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाईड यूजर SilencedSirs ने लिखा कि ट्रम्प ने ईरान पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा की – जो 2016 के बाद से सबसे व्यापक वित्तीय और आर्थिक राहत है।

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसा ही दावा करते हुए अमेरिका द्वारा ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के बारे में पोस्ट शेयर की है।

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें रायटर्स की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनने के बाद चीन ईरानी तेल खरीदना जारी रख सकता है, व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि यह कदम अमेरिकी प्रतिबंधों में ढील का संकेत नहीं है।

Source: Truth

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “चीन अब ईरान से तेल खरीदना जारी रख सकता है। उम्मीद है कि वे अमेरिका से भी खूब तेल खरीदेंगे। ऐसा होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है”

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाने की कोई घोषणा नहीं की है, बल्कि चीन द्वारा पहले से ही ईरान से खरीदे जा रहे तेल की खरीद को जारी रखने की अनुमति का संकेत दिया है। जिस पर उन्होंने प्रतिबंध लगाए थे।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाए जाने का दावा भ्रामक है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सिर्फ चीन द्वारा पहले से ही ईरान से खरीदे जा रहे तेल की खरीद को जारी रखने की अनुमति का संकेत दिया है।