फैक्ट चेक: क्या ईरान ने मार गिराया अमेरिका का बी-2 स्पिरिट स्टेल्थ बॉम्बर? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check hi Fake Featured Misleading

इजरायल-ईरान के मध्य जारी जंग के बीच अमरीका के ईरान की न्यूक्लियर साईट पर हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। ईरान ने भी जवाब में कतर स्थित अमेरिकी बेस पर को निशाना बनाया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक प्लेन क्रेश का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ईरान ने अमेरिका के बी-2 स्पिरिट स्टेल्थ बॉम्बर विमान को मार गिराया।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर तनवीर आलम ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज़! बड़ी खबर ईरान ने अमेरिका के बी-2 स्टील्थ बॉम्बर को मार गिराया! विश्वव्यापी हंगामा! क्षेत्र में तनाव में अभूतपूर्व वृद्धि ईरानी रक्षा प्रणाली ने अमेरिका की नवीनतम युद्ध तकनीक को नष्ट कर दिया, जो इतिहास में अमेरिका के लिए एक बड़ा झटका है। ईरान ने पहले ही कहा था सोच समझ कर वार करना नुकसान की भरपाई कर नहीं पाओगे ,, #Iran #IranIsraelConflict

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है।

फैक्ट चेक:

Source: Youtube

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल के शॉर्ट्स सेक्शन में जिसे 16 जून को अपलोड किया गया है। यानी यह वीडियो अमेरिका का ईरान पर हमले से पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।

Source: X

इसके बाद हमारी टीम ने ईरान की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज़ एजेंसी (IRNA) के X हेंडल B-2 Bomber को मार गिराने से जुड़ी खबर को सर्च किया। लेकीन हमें इस बारे में कोई खबर नहीं मिली।

Source: X

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने X पर ईरान के एक अन्य न्यूज़ चैनल प्रेस टीवी के भी हेंडल की जांच की। लेकिन वहां भी इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली।

उल्लेखनीय है कि इतिहास में अब तक कभी भी कोई B-2 Spirit स्टील्थ बॉम्बर दुश्मन द्वारा मार गिराया नहीं गया है। हालांकि 23 फरवरी 2008 को एंडरसन एयर फोर्स बेस, गुआम तथा December 2022 में व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस, मिसौरी B-2 Spirit स्टील्थ बॉम्बर विमान क्रेश हुआ था।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ईरान द्वारा अमेरिका के बी-2 स्पिरिट स्टेल्थ बॉम्बर को मार गिराए जाने का दावा फेक है।