इजरायल और ईरान के मध्य जारी जंग के बीच अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साईट को ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के जरिए निशाना बनाया। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ईरान की न्यूक्लियर साईट पर अमेरिकी हमले का है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर रशिया न्यूज़ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ब्रेकिंग और असामान्य – ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमले की फुटेज सामने आई है।

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है।
फैक्ट चेक:

Source: BBC
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब 19 सितंबर 2024 को पब्लिश हुई बीबीसी की रिपोर्ट में मिला। रिपोर्ट से पता चला कि वायरल वीडियो रूस के ट्वेर क्षेत्र के टोरोपेट्स में यूक्रेनी ड्रोन हमले का है।

इसके साथ ही आगे की जांच में हमें NDTV की एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे भी रूस के ट्वेर क्षेत्र के टोरोपेट्स में यूक्रेनी हमले की पुष्टि हुई।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो अमेरिका के ईरान स्थित न्यूक्लियर साइट पर हमले का नहीं बल्कि रूस टोरोपेट्स में यूक्रेनी हमले का है।