संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का इजरायल को मेडिकल सामग्री भेजे जाने का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। यूजर्स एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमेंं देखा जा सकता है कि एतिहाद एयरलाइंस का एक विमान एक एयरपोर्ट पर लैंड करता है। वहीं विमान में भारी मात्रा में राहत सामग्री को भी देखा जा सकता है।
इस वीडियो के साथ एक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘इजराइली गिरोह के लिए यूएई से चिकित्सा सामग्री पहुंची। क्या इससे बड़ी कोई शर्म की बात हो सकती है?!!! शर्म की बात है’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने जांच में पाया कि वायरल वीडियो को दो अलग-अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है। यहां हम दोनों वीडियो का अलग-अलग फैक्ट चेक प्रदान कर रहे हैं।
पहले वीडियो का फैक्ट चेकः
पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि एतिहाद एयरलाइंस का विमान एक एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा है। जब हमारी टीम ने इस वीडियो की जांच की तो पाया कि यह वीडियो यूएई की राजधानी से इजरायल की राजधानी तेल अवीव तक वर्ष 2021 में शुरु कर वाणिज्यिक यात्री विमान सेवा का है। हमें बीबीसी, अल-जजीरा, अल-अरेबिया सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।

इन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अबू धाबी की सरकारी एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी से इजरायल के तेल अवीव तक सीधी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें शुरू कीं। पिछले साल राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले दोनों देशों के बीच यह नवीनतम सीधी हवाई सेवा है। इजरायल में यूएई के राजदूत मोहम्मद अल खाजा और यूएई में इजरायल के मिशन प्रमुख एतान नाएह उद्घाटन उड़ान पर थे।
दूसरे वीडियो का फैक्ट चेकः
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के अंदर राहत सामग्री है। कुछ वर्कर्स इन सामग्रियों को विमान के अंदर लोड करते हुए देखे जा सकता हैं। हमारी टीम ने जांच में पाया कि यह वीडियो वर्ष 2023 में यूएई का लीबिया को दी गई राहत सामग्री का है। हमें इस संदर्भ में 7Enews की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निर्देशों के अनुरूप, यूएई द्वारा लीबिया के लिए शुरू किया गया राहत अभियान, जो तूफान डेनियल से प्रभावित लीबियाई लोगों को राहत सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूएई के 37 विमान लगभग 815 टन खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति, आश्रय सामग्री, साथ ही प्राथमिक चिकित्सा आपूर्ति लेकर लीबिया पहुँचे हैं, जो आपदा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों, विशेष रूप से पूर्वी लीबिया को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर यूएई का इजरायल को मेडिकल सामग्री भेजे जाने का गलत दावा किया गया है।