फैक्ट चेक: ईरान से माफ़ी मांगते इजरायली लोगों का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Conflict Zone Fact Check hi Featured

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग इज़रायली झंडे के साथ “Stop the war”, “Iran we are sorry”, और “We want peace” जैसे नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इज़राइल के लोग सड़कों पर उतरकर ईरान से माफ़ी मांग रहे हैं।

X पर @shadowed_news नामक यूज़र ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा:
“Zionists are on Street and Apologising Iran. But it’s too late, Revenge will be taken.”

इसी तरह एक अन्य यूज़र @SirRavishFC ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा:
“Stop the war !! Iran we are sorry Israel के लोग ये क्या बोल रहे हैं?”

फैक्ट-चेक

DFRAC की फैक्ट-चेक टीम ने इस वीडियो की जांच शुरू की। सबसे पहले, हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल के रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से जांचा, लेकिन इंटरनेट पर इससे जुड़ी कोई प्रामाणिक जानकारी या मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

इसके अलावा, इस वीडियो को किसी विश्वसनीय समाचार संस्था द्वारा भी प्रकाशित या पुष्टि नहीं किया गया है। वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर कुछ चेहरों का अननेचुरल ब्लर और वीडियो में इनकंसिस्टेंसी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

वीडियो की वास्तविकता को जांचने के लिए हमने DeepFake-o-meter नामक AI डिटेक्शन टूल का उपयोग किया। इस टूल के अनुसार, वीडियो AI-जनित (AI-generated) पाया गया, जिसमें वास्तविक फुटेज के संकेत नहीं मिले।

निष्कर्ष

DFRAC की जांच में स्पष्ट हुआ कि वायरल हो रहा यह वीडियो फेक है। यह वीडियो किसी प्रदर्शन का वास्तविक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि AI टूल्स की मदद से जनरेट किया गया एक नकली वीडियो है। इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा झूठा है।