Vijay Mallya and Supriya Shrinate

फैक्ट चेकः विजय माल्या के साथ सुप्रिया श्रीनेत की AI-जनेरेटड तस्वीर वायरल

Fact Check hi Fake Featured

भगोड़ा करार दिए गए भारतीय व्यवसायी विजय माल्या और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यूट्यूब पर ‘@Charchataksmachar’ नामक चैनल ने यह तस्वीर पोस्ट की है। पोस्ट का कैप्शन है, “जलेबी बाई भी माल्या से मिली हुई हैं”। इस पोस्ट को पचास हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है और एक हज़ार से ज़्यादा लाइक मिले है।

लिंक

फेसबुक पर ‘पोस्टकार्ड आंदोलन’ नाम के एक अन्य यूजर ने यह तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही सुप्रिया श्रीनेत के लिए बेहद अपमानजनक टिप्पणी भी की गई हैं।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच के बाद पाया कि यह तस्वीर फेक है। हमने गूगल इमेज पर रिवर्स इमेज सर्च किया। किसी भी आधिकारिक मीडिया चैनल या रिपोर्ट पर ऐसी कोई तस्वीर प्रकाशित नहीं हुई। हमने विजय माल्या और सुप्रिया श्रीनेत के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को भी देखा, लेकिन हमें वहां भी ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली।

आगे की जांच के लिए हमने इस तस्वीर को कुछ एआई-इमेज डिटेक्टर वेबसाइट जैसे ‘Hive Moderation’ और ‘Was it AI’ पर अपलोड किया। इन एआई डिटेक्टर वेबसाइट के नतीजों ने बताया कि यह तस्वीर एआई द्वारा बताई गई है।

विजय विट्ठल माल्या (जन्म 18 दिसंबर 1955) एक भारतीय व्यवसायी और पूर्व राजनीतिज्ञ हैं। उन्हें भारत में वित्तीय अपराधों के आरोपों का सामना करने के लिए यूके से वापस लाने की कोशिशें भारत सरकार द्वारा की जा रही हैं।

वहीं सुप्रिया श्रीनेत (जन्म 27 अक्टूबर 1977) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व पत्रकार हैं, और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उन्होंने महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि वह चुनाव हार गई थीं।

निष्कर्षः

विजय माल्या के साथ सुप्रिया श्रीनेत की वायरल तस्वीर फेक और एआई द्वारा बनाई गई है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।