Canada G-7

फैक्ट चेकः फ्रांस में वर्ष 2019 की G-7 बैठक का फोटो कनाडा G-7 का बताकर भ्रामक दावा किया गया

Fact Check hi Featured Misleading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनैनिस्किस में आयोजित जी-7 बैठक हिस्सा लिया। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अलग-अलग देशों के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान सोशल मीडिया विश्व नेताओं का एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस फोटो में पीएम मोदी को पिछली लाइन में खड़ा देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर कर यूजर्स पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।

ताज इंडिया नामक यूजर ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘ViswaGuru ?? A task for BHAKTOs, Find M*DI in this photo frame’

लिंक

दीपक सिंह नामक यूजर ने लिखा, ‘डंका बज रहा है. ढूंढो तो जाने…’

लिंक

इसके अलावा कई यूजर्स ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच के लिए गूगल लेंस की मदद रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर CNN न्यूज की वेबसाइट पर 26 अगस्त 2019 को पोस्ट मिली। जिसके साथ जानकारी दी गई है कि दुनिया की सात सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेता फ्रांस में मिल रहे हैं। जिसमें अमेज़न के कुछ हिस्सों में लगी आग पर चर्चा होगी।

लिंक

वहीं ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि जी-7 के नेताओं ने अमेज़न में लगी भीषण आग से निपटने के लिए ब्राज़ील को मदद देने पर सहमति जताई है। फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि आग बुझाने में अल्पकालिक सहायता प्रदान करेंगे।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वर्ष 2019 में फ्रांस में आयोजित जी-7 की बैठक की तस्वीर को कनाडा में आयोजित जी-7 बैठक का बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।