Iran-Israel conflict

ईरान-इजरायल संघर्ष में कई AI-जनरेटेड वीडियो वायरल, 10 वीडियो का फैक्ट चेक पढ़ें

Conflict Zone Fact Check hi Fake Featured

ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस बीच एआई द्वारा निर्मित वीडियो भी जमकर शेयर किए जा रहे हैं। यहां हम 10 ऐसे एआई-जनरेटेड और वायरल वीडियो का फैक्ट चेक प्रदान कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए गए हैं।

वायरल वीडियो-1

ईरान की राजधानी तेहरान का बताकर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में भीषण आग और धुएं का गुबार उठते देखा जा सका है। इसके अलावा कई विमान भी क्षतिग्रस्त दिखाई देते हैं।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की एआई जनरेटेड वीडियो की जांच करने वाले टूल्स Deepfake-o-Meter और Hive Moderation पर जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि यह एआई द्वारा बनाया गया वीडियो है।

वायरल वीडियो-2

एक वीडियो को ईरान द्वारा इजरायल पर जवाबी हमला बताकर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हमले के बाद पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो जाता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो को यूट्यूब पर 31 अक्टूबर 2024 को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि एआई द्वारा यह प्रदर्शित किया गया है कि दुनिया का अंत कैसे होगा।

वायरल वीडियो-3

इजरायल की राजधानी तेल अवीव का बताकर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में क्षतिग्रस्त बिल्डिंग्स को देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

Deepfake-o-Meter पर इस वीडियो का जांच करने पर परिणाम सामने आया कि यह एआई जनरेटेड वीडियो है।

वायरल वीडियो-4

इजरायल के हाइफा शहर का बताकर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर की एक बिल्डिंग पर हमले के बाद भयंकर आग लगी है। इस वीडियो के साथ यह दावा भी है कि यह एआई निर्मित वीडियो नहीं है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एआई निर्मित है। Deepfake-o-Meter पर इस वीडियो के एआई द्वारा बनाए जाने के 73 प्रतिशत चांस हैं।

वायरल वीडियो-5

तेहरान टाइम्स ने तेल अवीव का बताकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी तादाद में बिल्डिंग्स क्षतिग्रस्त हैं।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3amelyon नामक यूजर ने 28 मई को पोस्ट किया है। जिससे यह साफ होता है कि यह वीडियो ईरान-इजरायल के बीच हालिया संघर्ष का नहीं है। वहीं 3amelyon नामक यूजर एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट करता है।

वायरल वीडियो-6

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कई फाइटर जेट्स क्षतिग्रस्त हैं। इस वीडियो को ईरान की मिसाइल स्ट्राइक के बाद इजरायल के तेल अवील एयरपोर्ट का बताया गया है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। इस वीडियो को 23 मई को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है।

वायरल वीडियो-7

एक वीडियो में धुएं के उठते गुबार और क्षतिग्रस्त बिल्डिंग्स को देखा जा सकता है। इस वीडियो को हाइफा पोर्ट का बताकर Dr. Rowshanak नामक यूजर ने शेयर किया है।

फैक्ट चेकः

AI जनरेटेड वीडियो की जांच करने वाले टूल Deepfake-o-Meter पर जांच में परिणाम सामने आया कि यह AI जनरेटेड वीडियो है।

वायरल वीडियो-8

एक वीडियो वायरल है, जिसमें इजरायल का झंडा लगे कई क्षतिग्रस्त विमानों को देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ दावा है कि यह ईरान का इजरायल के तेल अवीव पर हमले का वीडियो है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने पाया कि इस वीडियो को भी 3amelyon नामक यूजर ने इंस्टाग्राम पर 9 मई को पोस्ट किया है। यह वीडियो भी एआई जनरेटेड है।

वायरल वीडियो-9

सोशल मीडियो पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा है कि इजरायल के सैनिक ईरान से रो-रोकर रहम की भीख मांग रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सैनिक ईरान से हमले रोकने की गुहार लगाता है और सरेंडर करने की बात करता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की एआई डिटेक्टर टूल्स Deepfake-o-Meter और Hive Moderation पर जांच में पाया कि यह एआई द्वारा निर्मित वीडियो है। वहीं हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स भी नहीं मिली, जिसमें इजरायली सैनिक द्वारा रो-रोकर ईरान से हमले रोकने की अपील किया गया हो।

वायरल वीडियो-10

तेल अवीव एयरपोर्ट का बताकर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह है। इस वीडियो के साथ दावा है कि यह एआई जनरेटेड वीडियो नहीं है और इसे ग्रोक ने भी कन्फर्म किया है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि इस वीडियो को 3amelyon ने इंस्टाग्राम पर 27 मई को पोस्ट किया है।