फैक्ट चेक:  मनोहर लाल धाकड़ से शादी करने को है तैयार है वायरल महिला? जानिए सच

Fact Check hi Fake Featured Misleading

हाल ही में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ा बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार भी किया था। हालांकि वह अब जमानत पर रिहा हो गए है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे एक लड़की दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वो ही लड़की है जो वायरल वीडियो में बीजेपी नेता के साथ दिखाई दी थी। अब ये लड़की मनोहर लाल धाकड़ से शादी करने को तैयार है।

Source: Facebook

सोशल साईट फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर यूजर आर डी मीणा रंगपाटन ने लिखा – मनोहर लाल धाकड़ की रिहाई के लिए जी जान लगा दी, फिर से वहीं चाहिए 🤣🤣🤣🤣

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। 01 अप्रैल 2025 को अपलोड किये गए इस वीडियो को टाइटल देते हुए लिखा गया – “मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्रा को जेल भेजने वाली लड़की ने मारी पलटी”

Source: Youtube

वहीं आगे कैप्शन में वीडियो से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया गया कि महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने एक लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने सनोज को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है और 28 साल की एक लड़की ने उन पर रेप की धमकी देने और 3 बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। उन पर एक छोटे शहर की लड़की से कई बार रेप करने का आरोप है जो हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखती है।

इसके साथ ही जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने मनोहर लाल धाकड़ की जमानत जुड़ी खबरों की जांच की। इस दौरान हमें जनसत्ता और आज तक की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि मनोहरलाल धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था पर एक दिन बाद ही सोमवार को गरोठ न्यायालय से जमानत मिल गई।

वहीं उनके वकील संजय सोनी ने जमानत से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने न्यायालय के समक्ष बीजेपी नेता का पक्ष रखते हुए कहा कि “यह मामला केवल वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया, जबकि वीडियो की फॉरेनसिक जांच नहीं की गई और न ही इसकी प्रामाणिकता साबित हुई है। सोनी ने कहा, AI के जमाने में वीडियो के साथ काट-छांट और एडिटिंग करना कोई बड़ी बात नहीं है। वीडियो की गहन जांच होनी चाहिए।

इसके अलावा भानपुरा थाना प्रभारी आरसी डांगी ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला की पहचान हो गई है। वह मनोहरलाल की पुरानी दोस्त है। महिला की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही महिला को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

निष्कर्ष:

 DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है।