Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या भारत ने अफगानिस्तान और ईरान पर किया मिसाईल से हमला ?

फैक्ट चेक: क्या भारत ने अफगानिस्तान और ईरान पर किया मिसाईल से हमला ?

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की और से की गई कार्यवाही के बाद दोनों देशों के बीच जंग के हालात बन गए है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि भारत ने अफगानिस्तान और ईरान पर भी मिसाइल से हमला कर दिया है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर मलीहा हाशमी ने लिखा कि “بھارت نے افغانستان پر بھی میزائل اور ڈرون حملہ کر دیا ہے” – ڈی جی ISPR (अनुवाद: “भारत ने अफ़गानिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन हमले भी किए हैं” – डीजी आईएसपीआर)

Source: X

वहीं एक अन्य यूजर जुनेद रफीक ने लिखा – DG ISPR says all assets are safe India also fired Missiles on Afghanistan and Iran (अनुवाद: डीजी आईएसपीआर ने कहा कि सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं। भारत ने अफगानिस्तान और ईरान पर भी मिसाइलें दागीं।)

फैक्ट चेक:

Source: MFA

Source: MFA

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट को चेक किया। लेकिन इस दौरान हमें अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। जिसमे बताया गया हो कि भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन से कोई हमला किया हो। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर हमें तीन दिन पुराने दो बयान मिले। जिसमे अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की। वहीं एक अन्य बयान में अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, पारगमन मामलों, क्षेत्रीय स्थिति और पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव पर चर्चा हुई।

इसके साथ ही हमने ईरान के विदेश मंत्रालय की वेबसाईट को भी चेक किया। लेकिन वहां पर भी हमें ऐसा कोई बयान या जानकारी नहीं मिली। जिसमे भारत की और से ईरान पर मिसाईल और ड्रोन से हमला करने का दावा किया गया हो। हालांकि हमें 06 मई 2025 की ईरानी विदेशमंत्री की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, विदेशमंत्री और आर्मी चीफ से मुलाक़ात से जुड़ी जानकारी मिली।

इसके अतिरिक्त हमने भारतीय रक्षा मंत्रालय और भारतीय विदेश मंत्रालय की वेबसाईट को भी चेक किया। लेकिन वहां पर भी हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि पाकिस्तानी यूजर का भारत द्वारा अफगानिस्तान और ईरान पर मिसाइल-ड्रोन हमले का दावा फेक है।

Tagged: