सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे कई युवा एक फिलिस्तीनी ध्वज को थामे हुए जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ये गाज़ा के मुसलमान है जो पाकिस्तान के द्वारा भारत के 5 जेट विमानों के मार गिराने का जश्न मना रहे है।
Source: X
सोशल साईट X पर पाकिस्तानी यूजर टैक्टिकल ट्रिब्यून ने वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा कि गाजा और अन्य मध्य पूर्वी देशों में मुसलमानों ने इजरायल के सहयोगी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत (5 जेट विमानों को मार गिराने में) का जश्न मनाया
Source: X
इसके अलावा एक अन्य यूजर आईएसआई-इंटर सर्विस इंटेलिजेंस ने भी वायरल तस्वीर को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमे ऐसी ही तस्वीर रायटर्स की तीन साल पुरानी एक रिपोर्ट में मिली। इस रिपोर्ट को इंडिया टुडे ने भी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश किया है।
रिपोर्ट में तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ये तस्वीर 21 मई, 2021 को दक्षिणी गाजा पट्टी में इजराइल-हमास के बीच युद्ध विराम के बाद सड़कों पर जश्न मनाते हुए फिलिस्तीनियों की है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये तस्वीर 21 मई, 2021 को इजराइल-हमास के बीच दक्षिणी गाजा पट्टी में युद्ध विराम के बाद के जश्न की है।