Home / Featured / फैक्ट चेकः पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा हैंडल्स जमकर फैला रहे भ्रामक सूचनाएं

फैक्ट चेकः पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा हैंडल्स जमकर फैला रहे भ्रामक सूचनाएं

Pahalgam attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स सक्रिय हो गए हैं। ये हैंडल्स रोजाना सोशल मीडिया साइट्स खासतौर पर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जमकर भ्रामक सूचनाएं शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक अकाउंट ‘साउथ एशियन इंडेक्स’ (South Asia Index)  जो लगातार भ्रामक सूचनाएं शेयर कर रहा है। इस हैंडल के बारे में DFRAC की टीम ने विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित किया है, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

यहां हम इस अकाउंट द्वारा हाल ही में फैलाए गए भ्रामक सूचनाओं का फैक्ट चेक प्रदान कर रहे हैं।

फेक/भ्रामक सूचना-1

साउथ एशियन इंडेक्स ने एक पोस्ट में दावा किया है कि भारत ने क्षेत्र में तनाव कम करने के प्रयास में ईरान के माध्यम से पाकिस्तान को संदेश दिया है, जिसके बाद ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की। इस ट्वीट को अब तक 4500 लाइक्स और 1000 से ज्यादा रिपोस्ट किया गया है।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा यह जानकारी नहीं मिली की भारत की तरफ ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के माध्यम से पाकिस्तान को कोई संदेश दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह ज़िक्र किया गया है कि ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने खुद पीएम मोदी को फोन करके आतंकवादी घटना की निंदा की।

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक ट्वीट में बताया, ‘ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की तथा पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि इस तरह के आतंकी हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता तथा मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़ा होना चाहिए।’

लिंक

रणधीर जायसवाल के ट्वीट में बताया गया है कि, ‘प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों के गुस्से और पीड़ा को साझा किया और आतंकी हमले के पीछे के लोगों और उनके समर्थकों से दृढ़ता और निर्णायक तरीके से निपटने के उनके संकल्प को भी साझा किया’।

निष्कर्षः

रणधीर जायसवाल के पोस्ट में कहीं भी यह उल्लेखित नहीं है कि भारत ने ईरान के माध्यम से तनाव कम करने के लिए कोई संदेश पाकिस्तान को दिया है। इसलिए यह दावा फेक है।

फेक/भ्रामक सूचना-2

साउथ एशियन इंडेक्स ने एक ट्वीट में दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने गलती से मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक नागरिक क्षेत्र में बमबारी कर दी। उसने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी:— भारतीय वायुसेना ने भारत के मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक नागरिक क्षेत्र पर ‘गलती से’ बमबारी कर दी। यह तब हुआ है जब पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बाद भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने इस दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें इस घटना के संदर्भ में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसमें बताया गया है कि शिवपुरी के ठाकुर बाबा कालोनी स्थित एक घर पर फाइटर प्लेन से भारी वस्तु के गिरने के कारण मकान ध्वस्त हो गया।

लिंक

वहीं भारतीय एयरफोर्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस घटना पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी गई है। भारतीय एयरफोर्स ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने शिवपुरी के निकट आज भारतीय वायुसेना के एक विमान से गैर-विस्फोटक एरियल स्टोर के अनजाने में गिर जाने के कारण जमीन पर संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद व्यक्त किया है, तथा इस घटना की जांच शुरू कर दी है।’

लिंक

निष्कर्षः

भारतीय एयरफोर्स के मुताबिक यह गैर-विस्फोटक वस्तु थी, जो मकान पर गिरी थी। जिससे यह साफ होता है कि साउथ एशियन इंडेक्स द्वारा बमबारी का दावा फेक है।

Tagged: