
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवा कपड़ा पहना एक शख्स अपने कुत्ते से बुर्का पहनी मुस्लिम महिला पर हमला करवाता है। इस वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘ये है हिन्दू धर्म लानत है ऐसे लोगों पे इस्लाम जिंदाबाद’
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘अपने कुत्ते से मुसलमान औरत को कटबा रहा है लानत है तुझपे उस कुत्ते में और तुझमे कोई फर्क नही है’

वीडियो को शेयर कर एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘ये विडियो आपको हैरान कर देगी। कुत्ते का मालिक भगवाधारी जानबूझकर बुर्के वाली महिला को कटवा रहा है कितने शर्म की बात है सडे हुआ समाज के अंदर मुसलमानों के लिए कितनी नफ़रत भरी हुई है’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो Egypt Telegraph के सोशल मीडिया हैंडल्स पर 20 अप्रैल को पोस्ट मिला। इसके साथ अरबी भाषा में कैप्शन दिया गया है, जिसका हिन्दी अनुवाद है कि पीड़िता कहती है कि अल्लाह हमारे साथ है, हम जंगल में नहीं हैं। एक बूढ़ी औरत अपने क्रूर पड़ोसी के खिलाफ मदद मांगती है और कहती है कि जो मेरा बचाव कर रहा था उसे डंडे से पीटा गया। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि यह काहिरा के बाहरी इलाके गीजा शहर का मामला है।
Egypt Telegraph के इस वीडियो में पीड़ित महिला की एक बाइट भी दी गई है, जिसमें वह अपने साथ हुई घटना के बारे में बताती है। वहीं मिस्र के कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है, बल्कि यह मिस्र की घटना है। हमें जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसमें पाया गया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है, यह दो पड़ोसियों के बीच विवाद का मामला है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।