
सोशल मीडिया पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक भाषण जमकर वायरल है। भाषण में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 40 सालों में उन्हें किसी ने भी इज्जत नहीं दी, सिर्फ उनके पिता ने ही उन्हें इज्जत और सम्मान दिया।
यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं। मनोज श्रीवास्तव नामक एक यूजर ने वीडियो को अहमदाबाद का बताते हुए लिखा, “अहमदाबाद-कॉमेडी-शो. 40 साल मे किसी एक व्यक्ति ने मुझे इज्जत नही दी”

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि राहुल गांधी का यह वीडियो अहमदाबाद का नहीं है। यह पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन का है। हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो मिला।
इस वीडियो के टाइमस्टैंप 1.00.38 से 1.02.37 मिनट के ड्यूरेशन में राहुल गांधी के वायरल बयान को सुना जा सकता है। यहां राहुल गांधी अपने सुल्तानपुर दौरे का जिक्र करते हैं, जहां उनकी मुलाकात चेतराम मोची से हुई थी। राहुल गांधी अपने भाषण में जिक्र करते हैं कि चेतराम मोची ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा था कि वह सुल्तानपुर में 40 साल से रह रहे हैं, लेकिन किसी ने भी उनको इज्जत नहीं दी, सिर्फ उनके पिता ने ही उन्हें इज्जत और सम्मान दिया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में सुल्तानपुर के चेतराम मोची का जिक्र किया था, जब चेतराम ने राहुल गांधी से कहा था कि 40 सालों में किसी ने उन्हें इज्जत नहीं दी। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।