
वायरल वीडियो में पीएम मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है कि आज इन लोगों ने खुलकर के बोलना शुरू किया है, खुलकर के हमला करना शुरू कर दिया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि-कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं।

Source: Facebook
वायरल वीडियो को सोशल साईट फेसबुक पर शेयर करते हुए यूजर ओमप्रकाश सुनार्या ने लिखा कि *प्रधानमंत्री जी की अत्यंत गंभीर चेतावनी* देशव्यापी दंगों रक्तपात की प्रबल संभावना 🚨विकट भयंकर संकट के संकेत 🚨विडियो त्वरित वायरल किजिए *शीघ्रातिशीघ्र मोहल्ले कोलोनीयों में बैठक आयोजित किजिये।*अत्यधिक सतर्कता परमावश्यक।***सभी हिन्दू ग्रुप में भेजे* अगर इसे मजाक में लिया तो कल के दिन आपके और आपके परिवार या आपके रिश्तेदारों के साथ कुछ भी मतलब कुछ भी हो सकता है अतः हिंदुओं के ग्रुप के साथ संगठित होकर रहें । आप मेरी बात को मजाक में ले सकते हैं लेकिन अगर देश का प्रधानमंत्री किसी बात को बहुत गंभीरता से बोल रहा हैतो समझ जाए खतरा बहुत बड़ा है । क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जीविशेष रूप से कम बोलते हैंऔर अगर कुछ बोल रहे हैंतो सतर्क हो जाए । अगर इस संदेश को मस्ती में ले लियातो आपका परिवार मस्ती में निकल लेगा और शायद कोई आपको बचाने वाला ना मिले । 🔥अपने क्षेत्र राज्य गांव या कस्बे में आरएसएस बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के साथ संपर्क में तुरंत आए ।

Source: Facebook
इसके अलावा ऐसा ही दावा एक अन्य यूजर गगन शर्मा ने भी किया है। उन्होने भी लिखा – *प्रधानमंत्री जी की अत्यंत गंभीर चेतावनी* 🚨देशव्यापी दंगों रक्तपात की प्रबल संभावना 🚨विकट भयंकर संकट के संकेत 🚨विडियो त्वरित वायरल किजिए *शीघ्रातिशीघ्र मोहल्ले कोलोनीयों में बैठक आयोजित किजिये।*अत्यधिक सतर्कता परमावश्यक।***सभी हिन्दू ग्रुप में भेजे* अगर इसे मजाक में लिया तो कल के दिन आपके और आपके परिवार या आपके रिश्तेदारों के साथ कुछ भी मतलब कुछ भी हो सकता है अतः हिंदुओं के ग्रुप के साथ संगठित होकर रहें । आप मेरी बात को मजाक में ले सकते हैं लेकिन अगर देश का प्रधानमंत्री किसी बात को बहुत गंभीरता से बोल रहा हैतो समझ जाए खतरा बहुत बड़ा है । क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी विशेष रूप से कम बोलते हैंऔर अगर कुछ बोल रहे हैंतो सतर्क हो जाए । अगर इस संदेश को मस्ती में ले लियातो आपका परिवार मस्ती में निकल लेगा और शायद कोई आपको बचाने वाला ना मिले । 🔥अपने क्षेत्र राज्य गांव या कस्बे में आरएसएस बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के साथ संपर्क में तुरंत आए ।🚩🚩🙏🏻🙏🏻
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर मिला। इस वीडियो को PMO India के आधिकारिक चैनल से 14 सितंबर 2023 को पोस्ट किया गया था। वीडियो को केपशन देते हुए लिखा गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बीना में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और अन्य विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में जनता को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आधुनिक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बीना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, जिसके बाद नए उद्योग आएंगे और एमएसएमई को अवसर मिलेंगे और अंततः युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कुल मिलाकर ये परियोजनाएं 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की हैं। करीब 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली इस रिफाइनरी से करीब 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा।

Source: Youtube
वहीं वायरल दावे की जांच के लिए हमने पीएम मोदी की पूरी स्पीच को भी सुना। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में 18:30 पर इंडी-अलायंस को निशाना बनाते हुए कहा कि मेरे परिवारजनों, एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर ये हमारा भारत विश्व-मित्र के रूप में सामने आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर के एक इंडी-अलायंस बनाया है। इस इंडी-अलायंस को कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने पिछले दिनों जो मुंबई में उनकी मीटिंग हुई थी। मुझे लगता है, उस मीटिंग में उन्होंने आगे ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी है। उन्होंने अपना एक hidden agenda भी तैयार कर लिया है और ये नीति रणनीति क्या है? ये इंडी अलायंस की नीति है, ये घमंडिया गठबंधन की नीति है भारत की संस्कृति पर हमला करने की। इंडी अलायंस का निर्णय है, भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इंडी अलायंस घमंडिया गठबंधन की नीयत है- भारत को जिस विचारों ने, जिस संस्कारों ने, जिस परंपराओं ने हज़ारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो। जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्याबाई होल्कर ने देश के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किए, नारी उत्थान का अभियान चलाया, देश की आस्था की रक्षा की, ये घमंडिया गठबंधन, ये इंडी-अलायंस उस सनातन संस्कारों को, परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर के आए हैं।

Source: pmindia
ये सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अंग्रेजों को ये कहते हुए ललकार पाईं कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यंत माना, जिन भगवान श्री राम ने उनको जीवन भर प्रेरणा दी, उनके आखिरी शब्द बने हे राम! जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया, ये इंडी गठबंधन के लोग, ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं। जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया, इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं। जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने मां भारती की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, गणेश पूजा को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा, सार्वजनिक गणेश उत्सव की परंपरा बनाई, आज उसी सनातन को ये इंडी गठबंधन तहस-नहस करना चाहता है। साथियों, ये सनातन की ताकत थी, कि स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म मुझे फिर ये भारत मां की गोद में देना। जो सनातन संस्कृति संत रविदास का प्रतिबिंब है, जो सनातन संस्कृति माता शबरी की पहचान है, जो सनातन संस्कृति महर्षि वाल्मीकि का आधार है, जिस सनातन ने हज़ारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है, ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं। आज इन लोगों ने खुलकर के बोलना शुरू किया है, खुलकर के हमला करना शुरू कर दिया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि-कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, हमारे संगठन की शक्ति से, हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि एक साल पुराने वीडियो के एक हिस्से को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। वहीं वायरल वीडियो में पीएम मोदी ने देशव्यापी दंगों की कोई चेतावनी नहीं दी है। बल्कि इंडी अलायंस पर सनातन संस्कृति को समाप्त कर देने का आरोप लगाया था।